तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आने की स्थिति में राज्य सरकार रविवार को लागू पूर्णबंदी को हटाने पर फिर से विचार करेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर सरकार की ओर से आयोजित समारोह में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि चेन्नई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के रूख को देखकर खुशी हुई।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक ओर राज्य में आठ महीने के अंतराल के बाद कुल दैनिक मामलों की संख्या ने पहली बार 30,000 का आंकड़ा पार किया जबकि दूसरी ओर चेन्नई में 6,452 मामलों के साथ लगातार छठे दिन मामलों में गिरावट जारी रही। उन्होंने कहा,‘‘हालांकि मामलों में गिरावट आई है लेकिन फिर भी लोगों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि यदि चेन्नई में मामलों में और गिरावट जारी रही तो सरकार रविवार को लागू पूर्णबंदी को उठाने पर फिर से विचार करेगी।
जानिए भारत में क्या है कोरोना का हाल
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी देखने को मिली है, हालांकि यह राहत मामूली है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,33,533 केस सामने आए हैं। तो वहीं, इस महामारी से 525 लोगों की मौत हो गई। कल की तुलना में करीब चार हजार केस कम हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा कल जो आंकड़ा जारी किया गया था उसमें नए मामलों की संख्या 3,37,704 थी।