छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महराज की आज हुई गिरफ्तारी के तरीके पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जताई आपत्ति को खारिज कर दिया है। इस बीच पुलिस ने कालीचरण के खिलाफ दर्ज मामले में राजद्रोह की धाराएं जांच के बाद बढ़ा दी है।
भूपेश बघेल ने किया नरोत्तम मिश्रा से सवाल
भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा द्वारा गिरफ्तारी में इंटर स्टेट प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी में सभी नियम प्रक्रियाओं को पालन किया है। उन्होंने नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया कि..उन्हें कालीचरण की गिरफ्तारी से दुख हैं या फिर खुशी। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी की सूचना खजुराहों पुलिस को दे दी गई थी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोई संघीय ढांचे का उल्लंघन नहीं किया है।
नरोत्तम मिश्रा ने ‘इंटर स्टेट प्रोटोकॉल’ के उल्लंघन पर जताई थी आपत्ति
नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी कालीचरण की खजुराहो से गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार को ‘इंटर स्टेट प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि महाराज कालीचरण को गिरफ्तार करने के तरीके पर उन्हें सख्त आपत्ति है। वहां की सरकार ने इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।
गृह मंत्री ने कहा था कि उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से तुरंत चर्चा करके आपत्ति जताएं और अपना विरोध दर्ज कराएं। बगैर सूचना के गिरफ्तार करना आपत्तिजनक है। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती हैं। उन्हें सूचना देना चाहिए था। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें (कालीचरण को) नोटिस देकर भी बुलवा सकती थी।
रायपुर पुलिस ने बयान जारी कर दी यह जानकारी
इस बीच रायपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि गत 26 दिसम्बर को रावनभाटा के धर्म संसद में दिए विवादित व्याख्यान पर थाना टिकरापारा में कालीचरण के विरुध्द धारा 294, 505(2) भादवि का अपराध दर्ज किया गया था। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास एक व्यक्ति के घर से कालीचरण को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
बयान के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है। हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है। देर शाम तक पुलिस टीम के रायपुर पहुंचने की संभावना है।