आज CM योगी इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे, भगवन महाकाल का लेंगे आशीर्वाद

इस समय उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज एमपी के इंदौर के दौरे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे इंदौर शहर में राजबाडा स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर के परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे।
आज CM योगी इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे, भगवन महाकाल का लेंगे आशीर्वाद
Published on
इस समय उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज एमपी के इंदौर के दौरे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे इंदौर शहर में राजबाडा स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर के परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। साथ ही माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और यहां उनके संबोधन का कार्यक्रम भी है। 
योगी आदित्यनाथ के उज्जैन पहुंचने के बारे में सूचना मिली
आपको बता दें सीएम योगी के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्याथ आज एक दिन के दौरे पर एमपी के इंदौर में पहुंचेंगे। जहां पर सीएम योगी कई धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविन्द्र नाट्य गृह जाएंगे। योगी इंदौर से पहले उज्जैन आकर महाकाल की शरण में आएंगे और भगवान महाकाल  का आशीर्वाद लेंगे। इस दौरे के बारे में भतृहरि गुफा के गादीपति महंत रामनाथ महाराज का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के उज्जैन पहुंचने के बारे में सूचना मिली है।
आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
बता दें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सीएम के उज्जैन आने की तैयारी हो चुकी है। आदित्यनाथ के उज्जैन आने को लेकर सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं। वे बगलामुखी धाम में ही रुके हुए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com