राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा, 8 लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला?

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा, 8 लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला?
Published on

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर भीषण और दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें इस हादसे में आठ लोगों के मौत हो गई है।साथ ही नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।यह हादसा उदयपुर संभाग के टूटने के बाद बने बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले स्थिति रतनपुर बॉर्डर के पास हुआ है। बता दें ये हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि लोगों के चीखने के आवाजें सुनाई दीं। वहीं, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शवों और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
प्राथमिक रूप से हादसे का कारण भी सामने आया
आपको बता दें हादसे के बाद कई चीख पुकार मच गई। कोई हवा में उछलकर नीचे गिरा, तो किसी का शव उस पिचकी हुई क्रुजर में फंस गया। इसके बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने देखा कि छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।वहीं, दो लोगों ने हॉस्पिटल ने दम तोड़ दिया। इस हदसे में नौ लोग घायल हो गए। बता दें सड़क पर जगह जगह खून बिखरा हुआ पड़ा था और वाहन के पार्ट्स भी बिखरे हुए पड़े थे। प्राथमिक रूप से हादसे का कारण भी सामने आया।
टक्कर लगने से उसकी स्पीड हुई तेज
दरअसल, यह हादसा डूंगरपुर जिले की रतनपुर बॉर्डर पर हुआ है। यहां करीब 20 मजदूरों से भरी एक क्रूजर गाड़ी अहमदाबाद जा रही थी।रतनपुर बॉर्डर के पास ढलान थी।यहां पीछे से स्टील की रॉड से भरा कई टन वजनी ट्रक तेज स्पीड में आया। तेज स्पीड और ढलान पर होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और क्रुजर गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी स्पीड तेज हुई और वो गाड़ी दो बार पलटी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com