भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाने वाली है। इस दौरान बीजेपी तमाम तरह के उत्सवों का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में त्रिपुरा सरकार राज्य में 'हर घर सुशासन' योजना शुरू करेगी।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर, त्रिपुरा सरकार केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में त्रिपुरा के लोगों को सुविधा और जागरूक करने के लिए 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर 'हर घर सुशासन' योजना शुरू करेगी।
तमिलनाडु में PM मोदी के जन्मदिन पर मनेगा जश्न, 17 सितम्बर को पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगी अंगूठी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अधिकारियों से इसके लिए सभी पात्र व्यक्तियों से संपर्क करने का आग्रह करता हूं। देश के प्रधानमंत्री कल अपना 72वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इसको खास बनाने के लिए बीजेपी अपना पूरा प्रयास कर रही है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न के दौरान बीजेपी ‘‘सेवा’’ अभियान के तहत सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन करेगी।