BREAKING NEWS

STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾

UK News: सीएम धामी ने रोजगार बढ़ाने के लिए निकाला ब्रह्मास्त्र, फटाफट यहां देखें कौन सी यह योजना?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मत्स्य पालन क्षेत्र में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा मत्स्य पालकों को बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में एक-एक मत्स्य मंडी खोलने की भी बात कही। मत्स्य व्यवसाय के लिए बिजली की दरें कृषि की तर्ज पर निर्धारित की जाएंगी।

सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में राष्ट्रीय मत्स्य पालन दिवस पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मत्स्य निदेशालय बड़ासी ग्रांट में 2.53 करोड़ की लागत से मत्स्य प्रसंस्करण यूनिट का शिलान्यास किया। सीएम ने विभाग की ओर से मत्स्य उत्पादन पर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभार्थियों को मोटरसाइकिल और आइस बॉक्स भेंट किए। जनपद ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जिले में मत्स्य पालन के लिए ग्राम समाज के तालाबों के पट्टों का आवंटन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 26 मत्स्य पालकों को सम्मानित किया।

राज्य में स्वरोजगार को लेकर बोले धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की जाएगी। मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देते हुए मत्स्य पालन में लगने वालीं विद्युत दरों को कृषि दरों पर निर्धारित किया जाएगा। सीएम ने मैदानी क्षेत्रों के साथ पर्वतीय क्षेत्र में मत्स्य उत्पादन बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह स्वरोजगार के लिए एक नई उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्‍जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना और केंद्र व राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक बृजभूषण गैरोला, विधायक उमेश शर्मा काऊ, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम आदि मौजूद थे।

 मत्स्य पालन से 11 हजार लोग जुड़े हैं

पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य में मत्स्य पालन की काफी संभावनाएं हैं। वर्तमान में 11 हजार लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मत्स्य पालन से जुड़े हैं। आने वाले पांच सालों में इसे 20 हजार पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में ट्राउट फामिर्ंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ में मछली उत्पादन के रेजवेज बनाया जाएगा। सजावटी मछलियों के उत्पादन को भी सरकार बढ़ावा देगी।

इन मत्स्य पालकों को किया सम्मानित

ऊधमसिंह नगर से विशुका मंडल, सुवर्णा प्रमाणिक, पौड़ी जिले से वीरेंद्र नेगी, जगत सिंह, अरविंद नेगी, बागेश्वर से दलीप सिंह व दरबान सिंह, नैनीताल से अनुज चतुर्वेदी, मनमोहन, रुद्रप्रयाग से कुंवर सिंह, कमल सिंह, चंपावत से नारायण सिंह, रामलाल, देहरादून से संदीप कपूर, सुभाष क्षेत्री, अल्मोड़ा से बालम सिंह, सुनील सिंह, चमोली से पृथ्वीराज सिंह, मोहन सिंह, उत्तरकाशी से कपिल रावत, जयपाल सिंह, टिहरी से सुभाष रावत, सुंदर लाल, पिथौरागढ़ से दीप गब्र्याल, भूपेंद्र सिंह, हरिद्वार से बालेश देवी, मत्स्य जीवी सहकारी समिति भिस्तीपुर को मत्स्य उत्पादन में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।