अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर मात्रा राजनीति की, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों का जीवन परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का पैसा सीधा हितग्राहियों के खाते में आरंभ किया और इसमें बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं बनी, जबकि कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वीकार किया था कि वह एक रुपया भेजते हैं और जनता को 15 पैसा मिलता है।