BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

उत्तराखंड में बदमाश को पकड़ने पहुंची UP पुलिस पर हमला, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल, एक महिला की मौत

उत्तराखंड के काशीपुर में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला करना शरू कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग होने से एक महिला की  मौत हो गई और SHO समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मरने वाली महिला भाजपा के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर है। उसकी मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस और पीड़ित परिवार दोनों अलग-अलग दावे कर रहे हैं। 

जबरन ओवरलोड डंपरों उठाने का आरोप 

मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस बदमाश को काशीपुर में पकड़ने पहुंची तो लोगों ने घेर लिया पुलिस को घेर लिया और उनसे हथियार भी छीन लिए और पोलिओस पर फिररिंग भी शुरू कर दी। घायल पुलिस कर्मियो का इलाज़ उधमसिंह नगर में चल रहा ह।  

बदमाश का नाम जफर अली बताया जा रहा है। जिसके ऊपर 50 हरज़ का इनाम था। जफर अली गैंगस्टर होने के अलावा लंबे समय से एक मामले में वांछित था। जफर व उसके साथियों पर मुरादाबाद के जिला खनन अधिकारी व एसडीएम के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही चेकिंग के दौरान जब्त किए गए। ओवरलोड डंपरों को जबरन उठा ले जाने का आरोप था।

हमले की घटना में गैंगस्टर जफर मौके पर मौजूद 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को ठाकुरद्वारा में खनन अधिकारी अशोक कुमार ने उत्तराखंड से आ रहे ओवरलोड डंपरों को बिना रायल्टी जमा किए रेत व बजरी से भरकर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद भी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद 14 सितंबर को जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने ठाकुरद्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें कई पुरस्कार शामिल हैं। वहीं इस घटना में नामजद जफर अली फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस घटना के बाद से ही लगी हुई थी. डीआईजी शलभ माथुर के मुताबिक खनन अधिकारी व एसडीएम पर हमले की घटना में गैंगस्टर जफर मौके पर मौजूद था।