BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

झारखंड सरकार की नियोजन नीति पर हंगामा, भाजपा विधायकों ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

आज (मंगलवार) झारखण्ड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने झारखण्ड सरकार की नियोजन नीति पर बड़ा सवाल खड़ा किया, इस नीति को राज्य के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ बताते हुए जोरदार हंगामा किया। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन के अंदर-बाहर प्रदर्शन भी किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने 'फर्जी नियोजन नीति बनानेवाली सरकार शर्म करो, झारखंड के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो' जैसे नारे भी लगाए।
भाजपा के सदस्यों का आरोप
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार ने फर्जी नियोजन नीति बनाकर राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया है। यही वजह है कि हाईकोर्ट ने इस नीति को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया है। भाजपा पहले से यह कह रही थी कि, सरकार ने जिस तरह की नीति बनाई है, वह संविधान के जरिए हर नागरिक को दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन है।
विधायक 'मनीष जायसवाल' ने कहा कि, इस सरकार में जनहित के नहीं, बल्कि स्वहित के काम हो रहे हैं। हर वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई सरकार तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस मोर्चे पर फेल है। विधायक अमर बाऊरी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने के लिए गलत नीतियां बना रही है। जब कोर्ट से उनकी गलत नीतियां खारिज हो जाती हैं तो वह राजभवन जाने का नाटक करती है।
सत्ता में साझीदार कांग्रेस के विधायकों का प्रदर्शन
दूसरी तरफ राज्य की सत्ता में साझीदार कांग्रेस के विधायकों ने भी विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने आरएसएस और भाजपा के रवैये पर विरोध जताते हुए धरना दिया। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और अम्बा प्रसाद ने कहा कि झारखंड में आरएसएस का विभाजनकारी एजेंडा नहीं चलेगा। यह सच है कि कोर्ट ने नियोजन नीति को रद्द कर दिया लेकिन सरकार इसे लेकर नए रास्ते की तलाश कर रही है। भाजपा के लोग इसे लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
आगे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि, आज ही मुख्यमंत्री सभी दलों के विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से 1932 खतियान पर आधार डोमिसाइल पॉलिसी और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के बिल पर जल्द सहमति देने का आग्रह किया जाएगा। जनहित के इन मुद्दों पर सरकार के साथ कदम मिलाने के बजाय भाजपा के लोग विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।