गोवा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ‘हैट्रिक’ के करीब है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के अतानासियो मोंसेराते ने उन्हें बेहद कम मार्जिन से मात दी है। बता दें कि दिवंगत मनोहर पर्रिकर काफी लंबे समय तक इस सीट पर विधायक रहे थे।
नतीजों पर मतगणना केंद्र से निकलते हुए उत्पल पर्रिकर ने कहा कि, ''निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यह अच्छी लड़ाई थी, मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी इस लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन परिणाम थोड़ा निराशाजनक है।'' बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
पंजाब : रुझानों से गदगद राघव चड्डा, बोले-भविष्य में अरविंद केजरीवाल होंगे BJP के मुख्य प्रतिद्वंद्वी
पणजी विधानसभा सीट इस बार बेहद खास है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया। इसके बाद उत्पल ने बगावत करते हुए पणजी से निर्दलीय ही पर्चा भर दिया। बीजेपी से इस सीट पर अतानासियो मोनसेराते और कांग्रेस से एल्विस गोम्स उम्मीदवार हैं।