दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में विरोधियों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली है। शुक्रवार को आप ने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी।
आप के सीएम उम्मीद्वार कर्नल अजय कोठियाल इस सीट से चुनावी मैदान में
इस सूची में 24 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। आप के सीएम उम्मीद्वार कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री से मैदान में उतारा गया है। आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली काशीपुर का उम्मीदवार बनाया गया है।
आप के प्रदेश प्रभारी ने दी सभी को बधाई
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी। सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई, आइये सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा करें।
इन सीटों से लड़ेंगे प्रत्याशी, देखे सूची
आगामी उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की हमारी पहली सूची :
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2022
देवभूमि का नवनिर्माण केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है इसलिए जनता ने BJP - Congress को हटा कर झाड़ू चलाने का पूरा मन बना लिया है। pic.twitter.com/tKSeECDnjv
आप की पहली लिस्ट में गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल के अलावा कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट, सोमेश्वर से हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहघाट से राजेश बिष्ठ, चंपावत से मदन मेहेर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, जसपुर से डॉक्टर युनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली, सीतारगंज से अजय जायसवाल, घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह को टिकट दिया गया है।
भारत और चीन 12 जनवरी को करेंगे 14वें दौर की वार्ता, इस मुद्दे का निकल सकता है हल
इसके अलावा ऋषिकेश से डॉक्टर राजे नेगी, बीएचईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी और चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।
अजय कोठियाल को लोग प्यार से भोले का फौजी कहते हैं
आप नेता अरविंद केजीराल ने कहा था कि कोठियाल को लोग प्यार से भोले का फौजी कहते हैं। केजरीवाल ने दो बड़े ऐलान करते हुए कहा था कि पूर्व कर्नल अजय कोठरियाल आप के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को ऐसा नेता चाहिए, जो अपना घर भरने भी बजाय राज्य के विकास के बारे में सोचे और मां भारती की सेवा करे। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य को आध्यात्म की राजधानी बनाएगी।