दरअसल, उत्तराखंड में आई आपदा के बाद से लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि घर के आसपास पानी को जमा ना होने दें और पूरे कपड़े पहने. फिलहाल उत्तराखंड में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है। प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है।