हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): कांवड़ मेले को लेकर सरकार फूलप्रूफ तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने अफसरों के साथ कांवड़ मेला को लेकर बैठक की। कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के आलाधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में सीएम ने अफसरों को मेले को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कांवड़ मेले आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया जाएगा। यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ मेले की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस के साथ वार्ता के दौरान कही। इसके बाद शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा अर्चना कर कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की मनोकामना की।
इस दौरान ऋषिकेश स्थित परमार्थ आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद, कोठारी महंत दामोदर दास, पूर्व विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। इधर, कांवड़ मेले को लेकर हर तरफ तैयारियों का जोर चल रहा है। वही कांवड़ के दौरान शिव भक्तों के लिए धार्मिक गीतो की सूटिंग हरकी पैड़ी पर शुरू हो गई। शुक्रवार को दिल्ली से आए कलाकारों ने कांवड़ को लेकर हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर एक गीत की शूटिंग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए। (छाया : पंजाब केसरी)