Uttarakhand Tunnel Rescue: CM Pushkar Singh Dhami ने बताया कैसे आईं विदेशी मशीनें, श्रमिकों को लेकर कही बड़ी बात

Uttarakhand Tunnel Rescue: CM Pushkar Singh Dhami ने बताया कैसे आईं विदेशी मशीनें, श्रमिकों को लेकर कही बड़ी बात
Published on

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (17 दिसंबर) को कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों द्वारा मुश्किल की घड़ी में 17 दिन तक रखा गया धैर्य सभी को हमेशा प्रेरणा देगा। श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित 'आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा' कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल निकालने में केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी एजेंसियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में श्रमिकों ने जो धैर्य रखा, वह हम सभी को हमेशा प्रेरित करने का काम करेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और श्रमिकों की हिम्मत से ही यह अभियान सफल हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रत्येक दिन उनसे बचाव अभियान की अद्यतन जानकारी लेते रहे और अभियान के लिए जरूरी विशेषज्ञ और उपकरण भी उनके मार्गदर्शन में शीघ्रता से प्राप्त होते रहे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम भी लगातार मौके पर रही जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह भी लगातार सिलक्यारा में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की एजेंसियों ने समन्वय से कार्य कर इस अभियान को सफल बनाया।
उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में श्रमिकों के परिजनों के संयम और साहस का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।

धामी ने कहा कि अनेक प्रयास के बाद भी जब श्रमिकों को निकालने में समय अधिक लग रहा था तो श्रमिकों ने कहा कि इससे वे चिंतित नहीं है लेकिन प्रयास ये हों कि वे सुरक्षित बाहर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के इन शब्दों ने बचाव अभियान में लगे लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक एक बेहतर और समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे हैं जबकि 'श्रमेव जयते' के मंत्र को ध्यान में रखकर केन्द्र व राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कटिबद्ध है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com