आज भारत समेत पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना कर उसका आनंद ले रहा है। वहीं, देश में कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक विवादित ट्वीट किया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा शुरू हो गया। सिंघवी के कथित ट्वीट का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। विजयवर्गीय ने सिंघवी को आड़ों हाथों लेते हुए सोमवार को कहा कि छुटभैये नेताओं के बयान से योग की महानता समाप्त नहीं होती है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिंघवी ने ट्वीट किया, ''ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। इस ट्वीट के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में किए गए आह्वान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया मना रही है। इसलिए कुछ छुटभैये नेता अगर कोई ट्वीट कर भी दें, तो इससे योग की महानता समाप्त नहीं होती।
भाजपा महासचिव ने योग को लेकर सिंघवी के ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ विषयों पर राजनीति के माध्यम से संकुचित मानसिकता का प्रदर्शन किया जाना उचित नहीं है। मीडिया के साथ बातचीत से पहले, विजयवर्गीय ने शहर में एक कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।
इस बीच, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां सीमा सुरक्षा बल के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।अधिकारियों ने बताया कि सिलावट ने इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के करीब 200 अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अलग-अलग योग मुद्राओं का अभ्यास किया।