महाराष्ट्र के वालपोई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विश्वजीत प्रतापसिंह राणे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की अटकलों से संबंधित एक सवाल पूछे जाने पर भड़क उठे। अटकले लगाई जा रही हैं कि राणे गोवा के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझसे ऐसे फालतू सवाल मत करो। मैं यहां दिवंगत मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने आया हूं। यह सवाल केंद्रीय नेतृत्व से करो।' यह दूसरी बार है जब राणे ने पत्रकारों के सामने आपा खोया है।
राणे ने श्रीधरण पिल्लई से की थी मुलाकात
पिछले हफ्ते राणे ने राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह अफवाह उड़ी थी कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ झगड़े के कारण मुख्यमंत्री पद पर नजर जमाए हुए हैं। बैठक के फौरन बाद राणे ने ट्वीट किया था, 'पत्रकारिता की ऐसी दुखद स्थिति है कि माननीय राज्यपाल के साथ एक निजी मुलाकात पर भी हंगामा खड़ा किया जा रहा है। यह सिर्फ एक निजी मुलाकात थी, जिसमें मैंने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पर उनका आशीर्वाद मांगते हुए उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में आमंत्रित किया।'
मोदी समेत कई बड़े नेताओं से सावंत ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी अभी बाकी है। पार्टी ने विधायक दल के अध्यक्ष को चुनने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। गौरतलब है कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च को समाप्त हो गया था। अगला मुख्यमंत्री चुने जाने तक राज्यपाल ने डॉ। सावंत को राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।