MIM को वोट देने का मतलब BRS को वोट दे रहे- प्रियंका गाँधी वाड्रा

MIM को वोट देने का मतलब BRS को वोट दे रहे- प्रियंका गाँधी वाड्रा
Published on

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रचार प्रसार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने BRS, MIM और BJP को घेरा।

Highlights
तेलंगाना में प्रियंका गांधी ने BRS और BJP पर किया हमला
कहा BJP, BRS और MIM साथ साथ Nattu Natu कर रहे
दिल्ली में BRS बीजेपी की मदद करती है-प्रियंका गांधी

तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी और बीआरएस के बीच एक मौन सहमति थी। बीआरएस ने संसद में केंद्र की एनडीए सरकार का समर्थन भी किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केसीआर आपस में मिले हुए हैं। आपको यह अच्छी तरह से समझना होगा।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि तेलंगाना में ओवैसी जी BRS की मदद करते हैं। दिल्ली में BRS बीजेपी की मदद करती है। इन तीनों की अच्छे से मिली भगत है। आप BJP को वोट देंगे तो इसका मतलब है कि आप BRS को वोट दे रहे हैं। आप MIM को वोट देंगे तो इसका मतलब है कि आप BRS को वोट दे रहे हैं। अच्छे से समझ लीजिए, BJP, BRS और MIM साथ साथ Nattu Natu कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com