दवा व्यापारियों के बंद का व्यापक असर

दवा व्यापारियों ने केंद्र सरकार की दवा विक्रेताओं की नीतियों के खिलाफ बंद का आहवान किया था जिसे केमिस्ट एसोसिएशन मसूरी ने भी पूरा समर्थन दिया।
दवा व्यापारियों के बंद का व्यापक असर
Published on

मसूरी : आॅल इंडिया आर्गनाइजेशन आॅफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के तत्वाधान में दवा व्यापारियों के बंद का असर मसूरी में भी देखने को मिला। यहां दवा विक्रेताओं के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे जिसके कारण रोगियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एआईओसीडी के भारत बंद का पहाड़ों की रानी में भी असर दिखाई दिया। दवा व्यापारियों ने केंद्र सरकार की दवा विक्रेताओं की नीतियों के खिलाफ बंद का आहवान किया था जिसे केमिस्ट एसोसिएशन मसूरी ने भी पूरा समर्थन दिया व मसूरी की सभी दवाओं की दुकाने बंद रही।

दवा व्यापारी केंद्र सरकार के आनलाइन दवा व्यापार के विरोध सहित स्वास्थ्य से खिलवाड़ युवाओं में नशे की प्रवृत्ति से बचाने, दवाओं के अभाव को रोकने, दवा विक्रेताओं की आजीविका की सुरक्षा, फार्मासिस्ट से पेशेंट काउंसलिंग जारी रखने तथा अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध में भारत बंद कर रहे हैं। इस संबंध में दवा व्यापारियों सहित केमिस्ट एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष विपुल मित्तल एवं महासचिव नीरज सिंघल का कहना है कि इससे गलत कामों को बढ़ावा मिलेगा जिससे रोगियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो सकता है।

क्योंकि आनलाइन पोर्टल बिना किसी जवाब देही के दवा के पर्चे की प्रामणिकता को जांचे बिना दवा दे रहे है। वहीं युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढेगी। इससे बाजार में अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा को बल मिलेगा जिसका नुकसान दवा व्यापारियों के साथ ही रोगियों को उठाना पड़ सकता है। भारत बंद भारत सरकार को चेतावनी के तौर पर किया जा रहा है अगर इसके बाद भी दवा विक्रेताओं की नहीं सुनी गई तो आंदोलन किया जायेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com