JR Media Institute में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बिग एफएम 92.7 के लोकप्रिय रेडियो जॉकी, RJ Akriti और RJ Saurabh मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था, जो बिग एफएम द्वारा शुरू की गई "बनो इंडिया के अंगदाता" पहल का हिस्सा है।
वही इस कार्यक्रम में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ऑफ़ पंजाब केसरी श्रीमान शिव शंकर, चीफ एडिटर ऑफ़ डिजिटल मीडिया, पंजाब केसरी डॉक्टर अविनाश झा , प्रिंसिपल जेआर मीडिया इंस्टीट्यूट श्रीमति सुमित्रा गोयल वाइस प्रिंसिपल, जेआर मीडिया इंस्टीट्यूट श्रीमती आकांक्षा और रजिस्ट्रार ऑफ़ जेआर मीडिया इंस्टीट्यूट श्री परमिंदर शारदा जी भी इस कार्यक्रम के दौरान शामिल रहे।
Highlights
आरजे आकृति और आरजे सौरव ने छात्रों को अंगदान के विषय पर गहराई से जानकारी दी और बताया कि यह एक ऐसा नेक कार्य है जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि किस तरह अंगदान के माध्यम से एक व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद भी किसी और के जीवन को संजीवनी प्रदान कर सकता है। इस पहल के तहत बिग एफएम 92.7 समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान, दोनों आरजे ने पत्रकारिता और रेडियो जॉकी के अपने अनुभवों को भी छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे रेडियो के माध्यम से वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों ने भी उत्सुकतापूर्वक उनके अनुभवों को सुना और उनसे पत्रकारिता और रेडियो के क्षेत्र में करियर संबंधी कई सवाल पूछे।
आरजे आकृति और आरजे सौरव ने छात्रों के साथ कुछ मजेदार गतिविधियों का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और संवाद कौशल को परखा। इन गतिविधियों ने पूरे माहौल को जीवंत और उत्साहपूर्ण बना दिया। छात्रों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया और रेडियो जॉकी से प्रेरणा ली कि कैसे मनोरंजन के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाना भी आवश्यक है।
इस पूरे कार्यक्रम ने न केवल छात्रों के भीतर अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि उन्हें पत्रकारिता और रेडियो की दुनिया के अनूठे अनुभवों से भी रूबरू कराया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।