UP Lok Sabha Election: प्रियंका-अखिलेश गोरखपुर में आज करेंगे रैली, आइएनडीआइ गठबंधन दिखाएगा दम

UP Lok Sabha Election: प्रियंका-अखिलेश गोरखपुर में आज करेंगे रैली, आइएनडीआइ गठबंधन दिखाएगा दम
Published on

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा आज यानी 25 मई को गोरखपुर में होने जा रही है। ये जनसभा गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए की जा रही है। जनसभा का कार्यक्रम स्थल सहारा स्टेट स्थित क्रिकेट ग्राउंड होगा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी को जिला प्रशासन से अनुमति मिल गई है। इससे पहले सपा सुप्रीमो का कार्यक्रम 24 मई को निर्धारित था।

पार्टी सुप्रीमो का कार्यक्रम फाइनल होते ही सपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम और लोकसभा प्रभारी प्रहलाद यादव कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी इस जनसभा के जरिए मुख्यमंत्री के गढ़ में अपने ताकत का प्रदर्शन करना चाहती है। विधानसभावार और सेक्टरवार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है। जिला कार्यकारिणी, महानगर कार्यकारिणी के अलावा सभी अनुषांगिक संगठनों को तैयारी में जोड़ा गया है।

दरसल, आइएनडीआइ गठबंधन से गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद के पक्ष में समर्थन के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सहारा एस्टेट के क्रि‍केट ग्राउंड में जनसभा करेंगे। यह जनसभा देवरिया बाईपास स्थित सहारा इस्टेट के क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इसके अलावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ही दोपहर 12:40 बजे से देवरिया के पथरदेवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में होगी।

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा की देवरिया जिले के मदनपुर अंतर्गत बरांव में आज होने वाली रैली निरस्त कर दी गई है। अब प्रियंका गांधी वाड्रा 25 मई को सहारा एस्टेट में हो रही आइएनडीआइ गठबंधन की रैली को संबोधित करेंगी।आपको बताते चलें कि हाल के दिनों में अखिलेश की जनसभाओं में मची भगदड़ को देखते हुए मौके पर सुरक्षा इंतजामों के साथ ही सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। समर्थकों की भीड़ को संभालने, उन्हें शांत कराने के लिए भी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणनीति बनाने में जुटे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com