लोकसभा चुनाव 2024 का संखनाद हो चूका है सभी पार्टियां चुनावी रैली में लगी हुई है। कोई भी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं हिचकिचा रही है। सभी राजनैतिक दाल चुनावी मैदान में आरोप प्रत्यारोप की राजनीती खेलते हुई दिख रहें हैं। इसी बीच खबर उत्तर प्रदेश के कन्नौज से आ रही है जहां बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद देश में राजनैतिक हलचल और गरमा गर्मी बढ़ गई है।
दरसल बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के मुख़्तार अंसारी की कब्र पर जाने को लेकर बड़ी टिपण्णी की है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव तो पूरे भारत को पाकिस्तान बना देना चाहते थे और उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाना चाहते थे तभी तो दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर और उनके शव पर जाकर आंसू बहाने गए हैं. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर परिवार वाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।
वहीं सुब्रत पाठक ने पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने की संकल्प की बात भी की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की चार सीटें अभी तक घोषित हुई हैं। समाजवादी पार्टी में यादवों की एक फिरोजाबाद से चाचा का बेटा अक्षय यादव दूसरे पर चाचा शिवपाल यादव या उनका बेटा तीसरी पर उनकी पत्नी डिंपल यादव और चौथे पर आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और पांचवें में अखिलेश यादव खुद कन्नौज से। अभी समझ में आ रहा है कुल मिलाकर 5 सीटों पर पांच यादव पांचो एक ही परिवार के और कोई दूसरा यादव उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की योग्यता नहीं रखता। योग्यता केवल सैफई घराने में ही पैदा होती है, तो कुल मिलाकर साफ है स्पष्ट है परिवारवादी ही नहीं ये घोर परिवारवादी वंश वादी लोग हैं।
बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि धमकी तो उनका चरित्र है और ये आज नहीं जबसे राजनीति संभाली है राजनीति करना शुरू किया है पॉलिटिक्स में आया हूं तबसे लगातार मुझे धमकियां मिलती हैं। अखिलेश यादव ने खुद धमकी दिलवाई, जब मैं 2017 में धमकी से नहीं डरा तब मुझे फर्जी मुकदमे कराकर तब मुझे जेल भेजने का काम किया और मेरे परिवार को भी प्रताड़ित करने का काम किया। यह धमकियां राजनीति में मिलती रहती हैं हम लोग विचारों के लिए काम करने वाले हैं। अखिलेश यादव की गुंडागर्दी ये जो माफिया गिरी और दंगाई जो प्रवृत्ति है इनकी इसके खिलाफ हम लोग संघर्ष ही कर रहे हैं।