CM बघेल ने दाखिल किया नामांकन, थोड़ी देर में प्रियंका गांधी रैली को करेंगी संबोधित

CM बघेल ने दाखिल किया नामांकन, थोड़ी देर में प्रियंका गांधी रैली को करेंगी संबोधित
Published on

पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद से वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने जीत के दावे कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा नेता अपनी रैलियों में कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी बता रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है और एक दूसरे की पार्टियों की तीखी आलोचना का दौर शुरू हो गया है।

चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी तेलंगाना जन समिति
तेलंगाना जन समिति आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगी। हैदराबाद में पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के बीच एक बैठक के बाद कांग्रेस को समर्थन देने के अपने फैसले की घोषणा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, नाम- भूपेश बघेल
,विधानसभा क्षेत्र- पाटन। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

राजस्थान में चार धर्मगुरू लड़ेंगे चुनाव
राजस्थान में इस बार चार धर्मगुरू चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तीन धर्मगुरुओं को भाजपा ने टिकट दिया है। वहीं एक धर्मगुरू को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है। चारों धर्मगुरू प्रतिदिन अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ ही प्रवचन भी देते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com