झारखंड : कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में तीन गिरफ्तार

झारखंड :  कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में तीन गिरफ्तार
Published on

झारखंड के चाईबासा जिले के किरिबुरू में एक कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पीड़िता की थाने में लिखित शिकायत की थी कि वह ओडिशा में पढ़ाई कर रही थी, तब एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध विकसित हो गया। बाद में किन्हीं वजहों से उससे संबंध खत्म हो गया, लेकिन युवक ने निजी क्षणों के आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
उसने और उसके साथ दोस्तों ने यह वीडियो कई लोगों के पास भेज दिया। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और इज्जत पर गहरा आघात पहुंचा है।

आत्महत्या का विचार

समाज में बदनामी के डर से उसके मन में आत्महत्या का विचार आ रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद तीन आरोपियों कान्हा मुखी, दिनेश दास उर्फ राजू एवं शुभम प्रसाद को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com