MP Election Result : मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के नतीजों की घोषणा की जाएगी। इसी के साथ ये साफ़ हो जाएगा की राज्य में किस की सरकार बनने जा रही है। इस सब के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। सिंधिया ने कहा कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी बस 24 घंटे का इंतजार करिए। वहीँ जे.पी. नड्डा की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि चुनाव के लिए उन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ तयारी की थी।
बता दें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने वाली है। नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि बीजेपी को 165 से ज्यादा सीटें मिलने वाली है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिल सकती हैं।
कांग्रेस की तरफ से भी चुनावों में अपनी जीत का बड़ा दावा किया जा रहा है। रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने ऐलान किया है कि 3 दिसंबर को उगते सूरज के साथ बीजेपी के बुरे शासन का अंत हो जाएगा। कांग्रेस को 135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सत्ता में आते ही कांग्रेस अपने सारे वादे पूरे करेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।