PM मोदी का रांची में रोड शो, महिलाओं ने अपने घरों की छतों से उतारी आरती

PM Modi Ranchi Road Show : पीएम मोदी के रांची रोड शो में जनता की उमड़ी भारी भीड़। जनता ने लगाए 'मोदी जिंदाबाद' जिंदाबाद के नारे।
PM मोदी का रांची में रोड शो, महिलाओं ने अपने घरों की छतों से उतारी आरती
Published on

Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी रांची में तीन किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो में भारी भीड़ दिखी। बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे और घरों की बाल्कनियों एवं छतों पर खड़े होकर पीएम का अभिवादन कर रहे थे। मोदी अपने हाथ उठाकर लोगों के अभिवादन का जवाब देते रहे। मोदी फूलों से सजे केसरिया रंग के खुले वाहन पर खड़े थे। इस दौरान लोग'मोदी जिंदाबाद' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे।

तीन किलोमीटर के रोड शो में लगे डेढ़ घंटे

वहीं, महिलाओं ने अपने-अपने घर की छतों से पीएम की आरती उतार रहे थीं। रोड शो के दौरान पीएम के साथ उस वाहन पर रांची के विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया के विधायक और प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके के प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम, खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन सवार थे। बता दें, मोदी का रोड शो शाम 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ। तीन किलोमीटर के रोड शो में डेढ़ घंटे लगे।

दीये जलाकर मोदी के प्रति जताया समर्थन

रोड शो में कुछ रास्तों पर लोगों ने मोदी पर फूल बरसाए। इनमें महिलाओं की भी काफी संख्या थी। वहीं, 501 ब्राह्मणों ने शंख-घड़ियाल बजाकर आशीर्वाद दिया। छऊ नृत्य के कलाकारों का एक दल भी रोड शो में आकर्षण का केंद्र रहा। कई घरों में लोगों ने दीये जलाकर मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया। हजारों लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर उत्साह प्रदर्शित किया।

रांची में मोदी का तीसरा रोड शो

इस दौरान मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का छोटा कटआउट था। दरअसल, मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो था। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो निकाला था। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com