राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर सभी सीटों पर प्रत्याशियों को उतार दिया है।
सातवीं लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ और ताकतवर नेता शांति धारीवाल को कोटा उत्तर सीट से टिकट दिया गया है।
अब देखने वाली बात है, जहां धारीवाल को पहली सूची में ही टिकट दिया जाना था तो उन्हें आखिरी लिस्ट में ही क्यों दिया गया?
बता दें, 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस हाईकमान ने तीन सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल को विधायकों से बातचीत के लिए भेजा था।
माना जा रहा था कि गहलोत की जगह सचिन पायलट को सीएम बनाने की कोशिश के तहत यह सब किया जा रहा है।
लेकिन इसमें गहलोत खेमे के विधायकों ने शामिल होने के बजाय शांति धारिवाल के आवास पर हुई बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक में शांति धारीवाल का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था 'कौन है हाई कमान?'
माना जा रहा था, शांति धारीवाल के इस बयान ने कांग्रेस आलाकमान को नाराज़ कर दिया था।
लेकिन अब कांग्रेस ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है।