पटियाला हिंसा मामले में शिवसेना ने अपने नेता को पार्टी से निकाला, शहर में लगा कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

पटियाला में हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है..
पटियाला हिंसा मामले में शिवसेना ने अपने नेता को पार्टी से निकाला, शहर में लगा कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
Published on
पटियाला में हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है। पटियाला पुलिस ने कहा है कि हिंसा के मामले में FIR भी दर्ज होंगी और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। बरहाल दोनों पक्षों के बीच पीस कमेटी की मीटिंग करवाने की कोशिश की जा रही है। वहीं हिंसा के बाद सीएम ने एक बैठक भी की थी।
 शिवसेना ने अपने ही नेता को पार्टी बर्खास्त कर दिया
इसके साथ ही पटियाला मामले में शिवसेना ने अपने ही नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए बर्खास्त कर दिया है। शिवसेना ने पार्टी के नेता हरीश सिंगला को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पंजाब में शिवसेना प्रमुख योग राज शर्मा की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है।
पूरा मामला 
पंजाब के पटियाला में काली माता मंदिर के पास शुक्रवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। पटियाला में खालिस्तानी समूहों के खिलाफ मार्च कर रहे शिवसेना (बाल ठाकरे) की कुछ सिख संगठनों के सदस्यों से झड़प हो गई। झड़प में पत्थर फेंके गए और तलवारें भी लहराई गईं।
भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के संपर्क में हैं। मान ने एक ट्वीट में कहा, 'पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की है। क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने देंगे।' उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com