गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक खेत से 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं जिनके बारे में संदेह है कि इन्हें पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराया गया। पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजिंदर सिंह सोहाल ने फोन पर बताया कि गुरदासपुर जिले में सीमा से एक किलोमीटर दूर स्थित सालच गांव के एक खेत में ग्रेनेड पाए गए। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड एक बक्से में रखे गए थे जो लकड़ी के खांचे से जुड़ा था।
उन्होंने कहा कि ग्रेनेड रविवार शाम को बरामद किए गए। सोहाल ने कहा कि 19 और 20 दिसंबर की दरम्यानी रात को सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन उड़ते हुए देखा था और उस पर फायर भी किया था। उन्होंने कहा, “हमने बीएसएफ के साथ मिलकर रविवार को तलाशी अभियान चलाया और ग्रेनेड बरामद किए।”
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक बॉक्स में पैक आर्जे टाइप एचजी-84 श्रृंखला के ग्रेनेड की खेप पिछले 15 महीनों में सीमा पार से आतंकवादियों के लिए देश में तस्करी की गई आग्नेयास्त्रों (फायर आर्म्स) और ग्रेनेड की जब्ती का आठ उदाहरण है।