लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

जालंधर में भट्टा मालिक से क्रेटा लूटने वाले विदेशी रिवाल्वर और पिस्टल के साथ 3 खतरनाक अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपितों के पास से नौ एमएम का एक ब्राजील मेड पिस्टल मार्का टोरस, प्वाइंट 38 बोर का एक ब्रिटिश मेड रिवाल्वर मार्का वैबले और प्वाइंट 32 बोर के तीन पिस्टल सहित 48 कारतूस बरामद किए हैं।

लुधियाना : जालंधर देहात पुलिस ने 4 पिस्तौले, 1 रिवाल्वर, 48 जिंदा कारतूसों समेत 2 गाडिय़ों के साथ 3 खतरनाक अपराधियों को गिरफतार किया है। एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल ने कहा कि उकत तीनों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। उकत अपराधियों ने करीब डेढ़ माह पहले अलावलपुर में भट्टा मालिक की क्रेटा गाड़ी को लूटने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से नौ एमएम का एक ब्राजील मेड पिस्टल मार्का टोरस, प्वाइंट 38 बोर का एक ब्रिटिश मेड रिवाल्वर मार्का वैबले और प्वाइंट 32 बोर के तीन पिस्टल सहित 48 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान अलावलपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ दीपू, आदमपुर के मोहल्ला जट्टां के गोपाल सिंह उर्फ गोपा और आदमपुर के ब्यास पिंड के जसविंदर सिंह उर्फ जौनी के रूप में हुई है।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आरोपित प्रदीप और गोपाल ने साल 2012 में अपने साथियों के साथ मिलकर दौलतपुर के रहने वाले मनवीर सिंह पुत्र सुलिंदर सिंह का कत्ल किया था। हत्या के मामले में दीपू और गोपा अपने साथियों समेत जेल में उम्रकैद काट रहे थे। गोपाल सिंह 15 अक्टूबर 2019 को और प्रदीप कुमार 27 नवंबर 2019 को जेल से पैरोल पर बाहर आए थे लेकिन पैरोल का समय पूरा होने के बाद वह जेल नहीं लौटे थे। इस बीच दोनों ने अपने साथी जसविंदर सिंह उर्फ जॉनी के साथ मिलकर 20 जनवरी को पिस्टल दिखा गोल पिंड, अलावलपुर में भट्टा मालिक से क्रेटा कार लूट ली। हालांकि अगले दिन ही पुलिस ने अलावलपुर के एक गांव से लूटी हुई क्रेटा बरामद कर ली थी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए तीनों युवकों को आोरपित बनाया था।
एसएसपी माहल ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेर्टर शिव कुमार को देर रात को सूचना मिली थी कि उक्त तीनों आरोपित अलावलपुर से गांव चूहड़वाली की ओर जा रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर शिव कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ थाना आदमपुर क्षेत्र के लिंक रोड, गांव लेसड़ीवाल में नाकेबंदी कर फोर्ड फीगो कार को रोका गया। कार में तीनों आरोपित सवार थे। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना आदमपुर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपितो ने कबूला कि उन्होने ही 20 जनवरी को अलावरपुर में क्रेटा गाड़ी को गन प्वाइंट पर लूटा था। तीनों आरोपित एक अन्य क्रेटा कार में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर उस क्रेटा कार को भी बरामद कर लिया है, जिसकी मदद से उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।अलावरपुर में कार लूट की वारदात के महज चार दिन बाद ही शहरी पुलिस के क्षेत्र परागपुर जीटी रोड पर मैरिज पैलेस बाथ कैसल के बाहर से एक क्रेटा कार लूट ली गई थी। शहरी पुलिस के थाना रामामंडी ने मामले की जांच करते हुए उक्त तीनों युवकों को ही आरोपित बनाया था। थाना रामामंडी के एसएचओ सुलखन सिंह ने बताया कि वह जल्द ही तीनों आरोपितो को प्रोडक्शन वारेंट पर लाएंगे।
अलावलपुर में ईंट भट्टा चलाने वाले जालंधर के मोता सिंह नगर निवासी चरणजीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि 20 जनवरी किसी काम से आदमपुर में गए और वहां से करीब सवा तीन बजे अपने भट्टे की तरफ निकले। करीब 3.55 मिनट पर वह अपने भट्टे के पास पहुंचे तो एक मोड़ पहले ही उन्होंने अपनी गाड़ी साइड पर लगाई और लॉक कर मूत्र त्याग करने के लिए गए। इसी बीच वहां पर बिना नंबर की एक क्रेटा गाड़ी आई जो पहले रुकी फिर आगे निकल गई। दो पल बाद ही क्रेटा गाड़ी वापस आई। उसमें से दो लोग बाहर निकले। एक ने उनको गन प्वाइंट पर लिया और चाबी छीन ली जिसके बाद वह लोग उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। गाड़ी में ही उनका मोबाइल भी छूट गया था जो लुटेरे साथ ही ले गए।
-सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।