उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना से पंजाब में भी सियासत गर्मा गई है और राज्य के लोगों में रोष है। पूरे राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस घटना के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा। शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। बादल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का उनसे आग्रह करेगा।
शिअद के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शिअद इस मामले को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को तुरंत सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए, चाहे वे कितने भी शक्तिशाली क्यों नहीं हों।’’उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद बलविंदर सिंह भुंदर, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की प्रमुख बीबी जागीर कौर और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल होंगे