लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पंजाब में अलग-अलग हादसों के दौरान 8 लोगों की मौत, धुएं के कारण हुए हादसे में 4 की मौत-कई घायल

पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली, सडक़ हादसों का कारण बनने लगी है।

लुधियाना-बरनाला-भवानीगढ़  :  पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली, सडक़ हादसों का कारण बनने लगी है। इसी बीच आज अलग-अलग जिलों से प्राप्त खबरों के मुताबिक सूबे भर में हुए सडक़ हादसों के कारण 8 लोगों की मौत होने की खबरें प्राप्त हुई है। जबकि तीनों हादसों में कई दर्जन लोग जख्मी होकर अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री मुकतसर साहिब से बठिण्डा रोड़ पर गांव भुटठर सरीह और भलाईआना के मध्य बीती रात साढ़े 11 बजे के बीच गहरी धुंए वाली धुंध के कारण कार और मोटर साइकिल के मध्य भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 नौजवानों की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हादसे के बाद मोटर साइकिल और कार दूर खेतों में जा गिरे। मृतकों की पहचान जसविंद्र सिंह बबू, निवासी भलाईआना और रंजीत सिंह व गुरविंद्र सिंह निवासी  कोठे छपड़ीवाला के रूप में हुई है। वही पुलिस ने लाशों को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और इस मामले में अगली कार्यवाही शुरू की है।  पता चला है कि गाड़ी चालक मौके से नंबर प्लेटें उतारकर और गाड़ी की कॉपी लेकर फरार हो गए।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, वहीं गांव वालों ने खुद पहुंचकर गाड़ी की नंबर प्लेट ढूंढ ली। बताया जा रहा है कि कार सवार अपने किसी रिश्तेदार को छोडऩे जा रहे थे। रिश्तेदार ने मलेशिया जाना था। कार सवार उन्हें छोडऩे के लिए अमृतसर एयरपोर्ट जाना था। बहरहाल दोनों हादसों की जांच जारी है।
मौसम बदलने के साथ सर्द ऋतु ने भी अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए और इसी के तहत तपा इलाके में आज गहरी धुंध देखने को मिली,  जिसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। इसी बीच बरनाला में पराली जलाने से आसमान में छाई धुंध के कारण कई हादसे घटित हुए, जिनमें 4 लोगों की मौत हुई है वही बड़ी संख्या में लोगों के जख्मी होने का पता चला है। बरनाला में हादसा सेखा रोड़ पर घटित हुआ जहां एक इनोवा गाड़ी और ट्रक के आमने- सामने भयानक टक्कर हुई।
 इस हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही बरनाला की सब-जेल के नजदीक कई गाडिय़ां आपस में टक्करा गई जिनमें 2 लोग जख्मी है। जबकि तीसरा हादसा पटटी रोड़ पर घटित हुआ। जहां एक मोटर साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटर साइकिल चालक की मौत हुई है।
 
भवानीगढ़ में हुए हादसे के दौरान एक की मौत और आधा दर्जन के करीब व्यक्ति जख्मी हुए है। हादसे में घायल जतिंद्र पाल सिंह निवासी गांव बटूहा ने बताया कि वह गांव के किसान गुरप्रीत सिंह के साथ हरियाणा के चीका शहर में फसल बेचने जा रहे थे तो रास्ते में ट्रेकटर का बिजली पाइप फट जाने के कारण सडक़ के मध्य ट्रेक्टर खड़ा हुआ था, जिसको वह ठीक करने लगे तो गहरी धुंध के कारण पीछे आती तेज रफतार सरकारी बस ट्राली में जा लगी, जिसके कारण गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई जबकि  देखते ही देखते बरनाला डिप्पू की बस के पीछे तेज कारें एक-दूसरे पर भिडऩे लगी और मोके पर उपस्थित लोगों के मुताबिक 3 दर्जन से अधिक कारें और अन्य वाहन एक-दूसरे से टकराए है, जिनमें घायलों कोअलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इसी संबंध में पुलिस के सब इंसपेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि मोके पर पुलिस पार्टी ने पहुंचकर हादसा ग्रस्त कारें और अन्य वाहनों को साइड पर लगाकर कारवाई शुरू कर दी है। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।