लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

आम आदमी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टियां बांधकर दर्ज करवाया विरोध

देश दुनिया में भले ही कटटर विरोधी पार्टियों ने एक-दूसरे के विरूद्ध सियासी मतभेद भुलाकर कोविड-19 जैसी नामुरीद बीमारी से एकजुट होकर लडऩे का संकल्प लिया है किंतु पंजाब की सियासत में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच सियासी बिसात बिछ चुकी है।

लुधियाना : देश दुनिया में भले ही कटटर विरोधी पार्टियों ने एक-दूसरे के विरूद्ध सियासी मतभेद भुलाकर कोविड-19 जैसी नामुरीद बीमारी से एकजुट होकर लडऩे का संकल्प लिया है किंतु पंजाब की सियासत में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच सियासी बिसात बिछ चुकी है। राज्य में शतरंजी चालों से प्रत्येक पार्टियों के छुटभैया नेता मंदमंद मुस्कुराते हुए लाशों के आंकड़े और संक्रमित मरीजों की देखभाल के दांवों के दौरान अपने-अपने बयानों के जरिए प्यादों की चालें चल रहे है। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेसी ने केंद्र को नीचा दिखाने की गुरेज में मई दिवस के अवसर पर आज मोदी दिवस सरकार पर पक्षपात और असहयोग के आरोप लगाते हुए हाथों में तिरंगा थामा तो प्रदेश में भाजपाईयों ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए केंद्र की ओर से भेजी गई राहत सामग्री और करोड़ो के लेनदेन का वितरण ना करने के रोष स्वरूप अपने-अपने कार्यालयों में एक दिन का व्रत रखकर कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार की पोल खोली जबकि आम आदमी का पहरेदार बनने की घोषणा करने वाली आप पार्टी के नेताओं ने पंजाब सरकार पर कोरोना के समय अपने फर्ज ना पूरे करने के आरोप लगाते हुए काली पटिटयां बांधकर विरोधता दर्ज करवाई। 
आज प्रथम मई के मजदूर दिवस पर कांग्रेस के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने सूबे भर में अपनी-अपनी छतों और कार्यालयों में तिरंगे लहराए। कांग्रेस केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पंजाब से पक्षपात व अहयोगात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है। जबकि आज भाजपाई भी उपवास पर हैं उनका कहना है कि पंजाब की कैप्टन सरकार केंद्र से आई मदद को जनता तक नहीं पहुंचा रही है। 
कांग्रेस के तिरंगा लहराओ अभियान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सभी मंत्रियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ व पार्टी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी पंजाबभर में तिरंगा लहराया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज मई दिवस पर झंडा फहराने को कहा था ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में हम देश और दुनिया को अपनी एकजुटता दिखा सकें। यह सबसे बढय़िा दिन है। आज लेबर डे है। आज किसान, डॉक्टर, मजदूर आदि कोरोना के खिलाफ जंग में मदद कर रहे हैं। इस जंग में केंद्र भी सब राज्यों की मदद करे। यह लड़ाई लंबी चलनी है।
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने गृह स्थल अबोहर में घर की छत पर तिरंगा झंडा लहराया। उन्होंने कहा कि यह झंडा देश की शान का प्रतीक है। यह झंडा प्रतीक है कि पंजाब ने हमेशा अपना कर्तव्य निभाया। आज हम केंद्र सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं है कि पंजाब को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद दे। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार पंजाब की मुसीबत की घड़ी में राज्य का साथ देगी। जबकि जलालाबाद से विधायक रमिंद्र आंवला ने भी पंजाब पल्लेदार यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस अवसर पर उन्होंने जहां आम मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की मुबारकबाद दी वही केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार के साथ सौतेली मां जैसा सलूक किए जाने के आरोप लगाएं। उनके मुताबिक केंद्र सरकार ने पंजाब को बनता जीएसटी का हिस्सा नहीं दे रही, जिस कारण सूबा सरकार आर्थिक संकट में है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र से अतिरिक्त सहायता नहीं मांगते बल्कि अपना अधिकार मांगते है।
जबकि पंजाब भाजपा नेताओं ने लुधियाना और अमृतसर समेत कई इलाकों में आज उपवास रखे। फगवाड़ा में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 1.42 करोड़ लोगों को गेहू और दालें बांटने के लिए जारी किए गए 700 करोड़ को राशन ना बांटने के आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को नींद से जगाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश और अन्य आगुओं ने भी आज एक दिन का मुंह पर मास्क बांधकर मौन व्रत रखे, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि यह दुख की बात है कि केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को करोड़ों रूपए भेजने के बावजूद राशन नहीं बांटा जा रहा। 
उधर अमृतसर में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने पंजाब सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन लोगों को दिया जाए। अमृतसर में उपवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी भी बैठे। श्री मुक्तसर साहिब में भाजपा के जिला प्रधान राजेश गोरा पठेला व अन्य नेता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।