BREAKING NEWS

IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾

AAP बन रही BJP की सबसे बड़ी चैलेंजर? राघव चड्ढा बोले- 'उड़ता पंजाब' नहीं, अब बनेगा उठता पंजाब

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्डा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो भरोसा जताया, वे उस पर 100 प्रतिशत खरे उतरे। इसके बाद नतीजा पूरी दुनिया देख रही है। राघव चड्ढा ने चाणक्य की भूमिका अदा की है। राघव चड्ढा का पार्टी में कद और बढ़ गया है। चड्ढा आप के वह नेता हैं, जिनके ऊपर इस बार पंजाब चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी थी। पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चड्ढा पर भरोसा व्यक्त किया था और चड्ढा को 2020 में पार्टी की ओर से पंजाब प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया था। सह-प्रभारी बनने के बाद से चड्ढा पूरी तरह से पंजाब को समय दे रहे थे। लगातार वहां के रेत खनन जैसे मुद्दे उठा रहे थे।

पंजाब में AAP की जीत का पहले से था भरोसा :राघव चड्ढा 

राघव चड्ढा ने पंजाब में आप की प्रचंड जीत के बारे में कहा की उन्हें पार्टी की इस बड़ी जीत दर्ज करने को लेकर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि 'मुझे पहले दिन से पता था कि पंजाब में परिवर्तन के लिए जनता वोट करने जा रही है। पहले हमने चीजों का दावा इसलिए नहीं किया क्योंकि यह हमारा घमंड माना जाता। हमने एक सर्टिफिकेट कैम्पेन चलाया और जीत हासिल हुई। इस चुनाव को हमने धर्म और अधर्म के बीच युद्ध के तौर देखा है। जिसमें अधर्म की और नफरत की हार हुई।' 

जब उनसे इस बड़ी जीत के पीछे के चाणक्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'यह पंजाब की जनता की जीत है परमात्मा की मेहर है जिन्होंने हम बच्चों के सर पर हाथ रखा। हम बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं। पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। 

चुनाव प्रचार के दौरान AAP के खिलाफ दिए गए भड़काऊ बयान

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि कांग्रेस, बीजेपी अकाली दल के नेताओं ने मिलकर हमारे खिलाफ बहुत भड़काऊ बयान दिए।' केजरीवाल को आतंकवादी भी कहा गया। मुझे गोरा अंग्रेज कहा गया और केजरीवाल को काला अंग्रेज कहा गया। भगवंत मान का अपमान किया गया लेकिन हमने केवल सकारात्मक प्रचार पर ही फोकस रखा। ये धर्म जीत है हमने पंजाब की जनता को झाड़ू चलाने को कहा था। जनता ने झाड़ू के साथ-साथ वैक्यूम क्लीनर भी चला दिया। 

साथ ही उन्होंने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के काबिल बताया और कहा कि मान योग्य व्यक्ति हैं। वो एक बेहतरीन प्रशासक और सीएम साबित होंगे। मैं उन्हें बहुत पहले से जानता हूं। साल 2014 में जब पहली बार वे सांसद बने थे। तो मैं उनके संसदीय सचिव के तौर पर भी काम कर चुका हूं इसलिए उन्हें निजी तौर पर जानता हूं। संसद के टॉप परफॉर्मर सांसद रह चुके हैं।

पंजाब में सफलता के साथ लागू किया जाएगा दिल्ली मॉडल

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब कि जनता ने भगवंत मान पर भरोसा दिखाया है वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पंजाब में राजधानी दिल्ली के सफल मॉडल को लागू किया जाएगा और इस काम में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मिलकर भगवंत मान को सहयोग करेंगे और सलाह देंगे। पंजाब में एक अच्छी व्यवस्था स्थापित की जाएगी। पंजाब उड़ता पंजाब नहीं बल्कि उठता पंजाब, खुशहाल पंजाब बनेगा। 

वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर कहा कि 'मुझे लगता है कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को पंजाब के बाद उत्तराखंड, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र में भी टक्कर देगी, पार्टी अपना विस्तार करेगी। जिन वंशवादियों ने पंजाब पर दशकों तक राज किया है, उनकी जड़ें हिल गई हैं। अरविंद केजरीवाल बीजेपी के सबसे बड़े चैलेंजर होंगे।

Source: IANS 

पंजाब : शानदार जीत के बाद भगवंत मान आज अमृतसर में करेंगे रोड शो, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल