अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने वाले युवक की गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पंजाब में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच पंजाब में एक और बेअदबी का मामला सामने आया हैं। जहां एक युवक ने निशान साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, निजामपुर में रविवार तड़के एक नौजवान ने गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की। गांव की संगतों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। युवक ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया है। युवक से आगे की पूछताछ जारी है।
इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। गुरुद्वारा के कार्यवाहक अमरजीत सिंह ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। गांव निजामपुर की संगत ने सिख कौम को अपील की है कि अपने अपने गांवों के गुरु घरों में पहरा लगाए। चुनावों दौरान ऐसी ओर भी घटनाएओं हो सकती है। हमने कानून को भी अपने हाथ में नही लेना लेकिन बेअदबी करने वालो को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम को व्यक्ति पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर तलवार उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहा था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।