लुधियाना-अमृतसर : आज श्रीनगर में भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अमृतसर के श्री गुरूरामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे को सील कर दिया गया। जबकि देर शाम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के साथ लगते बटाला इलाके में स्थित डेरा बाबा नानक सरहद पर रावी दरिया के पार गांवों को खाली करने के सेना ने संकेत दिए है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह अन्य प्रबंधकीय अधिकारियों के साथ आज गुरदासपुर- अमृतसर समेत जालंधर के तूफानी तीन दिवसीय दौरे पर निकले है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहां सीमावर्ती इलाकों के लोगों को संयम और हौसलाअवजाई रखने की बात कहीं, वहीं जालंधर में भी सरहदी इलाके की मोजूदा स्थिति को लेकर सेना, अद्र्धसैनिकल बलों और पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसी प्रकार आज आदमपुर के हवाई अडडे को भी सेना के जवानों ने अपने कब्जे में लिया है। जबकि लुधियाना के नजदीक हलवारा वायुसेना हवाई पटटी पर भी जवानों ने चौकसी रखी हुई है। इसी दौरान अमृतसर के गुरूरामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे से रवाना होने वाली समस्त उड़ानों को 10.20 पर सुबह तुरंत रोक दिया गया और हवाई अडडे को सील करके अंदर जितने भी कर्मचारी और यात्री मोजूद थे, उनको भी दाखिल होने से रोक लिया गया।
इसके साथ ही 15 मिनट पहले जितनी भी उड़ानें उड़ी थी, उनको भी वापिस उतार लिया गया, इसके अतिरिक्त समस्त हवाई कंपनियों के स्टाफ सदस्य अपने काउंटरों को छोडक़र बाहर आ निकले। इस दौरान उड़ानें बंद होते ही विदेश को जाने वाले समस्त यात्रियों को हवाई अडडे पर सुरक्षाबल सी.आई.एस.एस और पंजाब पुलिस द्वारा हवाई अडडे के स्वागती गेट के बाहर रोक लिया गया। इसी कारण उड़ान भरने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अमृतसर के हवाई टर्मिनल हाल को सुरक्षा कारणों के चलते सी.आई.एस.एस के कमांडट धर्मवीर यादव के अगुवाई में सुरक्षाबलों ने अपने हाथों में ले लिया।
इसी प्रकार की एक अन्य कार्यवाही पठानकोट के नजदीक आदमपुर सिविल हवाई अडडे पर भी हुई, जहां से राजधानी दिल्ली से आने वाली स्पाइस जैट की उड़ाने रदद कर दी गई, जिस कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी घर वापिस लौटना पड़ा। स्पाइस जैट के अधिकारियों ने रदद होने का कारण में तकनीकी कारणों का हवाला दिया।
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन के बाद पंजाब में भी अहम कदम उठाए गए हैं। पंजाब में अमृतसर और पठानकोट हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। चंडीगढ़ में भी श्रीनगर से विमानों की आवाजाही नहीं हो रही है। जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से सिविल फ्लाइट्स बंद करने की भी सूचना है। इसके साथ ही पूरे राज्य में रेलवे स्टेशनों पर भी हाई अलर्ट है और गहन चेकिंग की गई है। इसके साथ ही जम्मू -पठानकोट हाईवे पर पंजाब पुलिस की जगह सेना तैनात कर दी गई है।
इसी प्रकार हाई अलर्ट के बीच सीमावर्ती जिलों के समस्त शहरों मसलन अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, पटटी और फिरोजपुर के समस्त अस्पतालों में विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रखने के आदेश जारी हुए है। इस अस्पतालों में दवाएं और सभी आवश्यक उपकरण जुटाए गए हैं। इसके साथ ही किसी भी विशेष स्थितियों के लिए अस्पतालों में बेड सुरक्षित रखे गए हैं।
– सुनीलराय कामरेड