BREAKING NEWS

Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾

हथियारबंद लुटेरों ने लूटी डॉक्टर की कार, डॉक्टर की हालत गंभीर

लुधियाना-मोगा : मोगा के सिविल अस्पताल में अपने सेवाएं निभा रहें मैडीकल स्पैशलस्टि विख्यात डॉक्टर राजिंद्र शर्मा पर बीती देर शाम हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया। हमले के पश्चात उनकी नई कार कैरेटा हुंडई छीनकर फरार हो गए। इस हमले में डाक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें देर शाम लुधियाना के दयानंद अस्पताल स्थित आईसीयू में दाखिल करवा दिया गया है। उधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की नाकेबंदी कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की फिल्म निकालकर पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

\"\"

Source

जानकारी के मुताबिक मोगा के गांव लंडे के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डॉ राजिंद्र शर्मा पर हमला कर दिया था। यह घटना उस वक्त घटित हुई जब डॉ राजिंद्र शर्मा लाजपत राय स्कूल में बने स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए जा रहे थे, जब वह स्कूल के मुख्य द्वार के नजदीक दाखिल हुए तो अचानक अज्ञात व्यक्तियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।

\"\"

इस हमले में वह काफी जख्मी हो गए और लुटेरों ने उनकी गाड़ी को छीनकर फरार होने में कामयाब रहें। जिक्रयोग है कि स्कूल के गेट पर हर वक्त चौकीदार मौजूद रहते है परंतु छुटिटयां होने के कारण वह मौजूद नही थे और सीसीटीवी कैमरे भी बंद निकले।

\"\"

आम लोगों ने इस घटना पर शंका का अंदेशा जताते हुए कहा कि डॉक्टर शर्मा जो अन्य वीआईपी लोगों के साथ स्वीमिंग पूल पर अकसर जाते थे और लुटेरों ने पूरे अनुमान के साथ रेकी करके इस घटना को अंजाम दिया। यहां उल्लेखनीय है लंडे के गांव में इस इलाके में पिछले कुछ वक्त तक दौरान लूटमार की कई घटनाएं हो चुकी है। डॉ शर्मा के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे आई है।

\"\"

Source

उधर डीएमसी अस्पताल के डॉ इंद्रवीर सिंह के मुताबिक डॉ शर्मा के सिर पर खून जमने के कारण सिर का आप्रेशन करने के आदेश दिए है। डॉ राजिंद्र शर्मा के ऊपर हमले के उपरांत इलाके में दहशत का माहौल है। इस हमले के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही और इंसाफ लेने की खातिर डॉ शर्मा के समर्थन में सरकारी अस्पताल के समूह डाक्टरों, पैरामैडीकल स्टाफ और कार्यालय कर्मचारियों द्वारा रोष धरना दिया जा रहा है। पीसीएमएस के आहवाहन पर समूह जत्थेबंदियों ने सांझा मोर्चा बनाकर पंजाब में हिंसात्मक वातावरण के खिलाफ संघर्ष आरंभ किया है। इस संबंध में उच्च पुलिस अधिकारियों और डाक्टर द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है।

- सुनीलराय कामरेड