लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पंजाब में कर्फ्यू के दौरान एक बार फिर हुए खाकी पर हमले

पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिम डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रहे है।

लुधियाना-जालंधर :  पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिम डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रहे है। वही लॉकडाउन और कफर्यू से मानसिक तौर पर घरों में परेशान लोग वक्त आने पर कुछ भी कर सकने के लिए गुरेज नहीं कर रहे। ऐसे ही 2 मामले पंजाब में आज सामने आए है, जिनमें कुछ युवक खाकी वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों से कर्फ्यू का उल्लंघन करके ना केवल भिड़ गए बल्कि झड़प के दौरान पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला भी कर दिया। पहली घटना का संंबंध अखबारों के शहर के नाम से विख्यात जालंधर से है जहां आज सुबह सवेरे लॉकडाउन के चलते नाके पर पुलिस द्वारा एक नौजवान को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो कार सवार युवक ने गाड़ी नाके पर रोकने की बजाए पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई को कार के बोनट पर घसीटते हुए कुचलने का प्रयास किया है, हालांकि उस कार सवार रईसजादे को पुलिस ने तुरंत फुरती दिखाते हुए अन्य लोगों की सहायता से थोड़ी ही दूर उसे काबू किया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे शहर के मिल्क बार चौक में कार सवार युवक को डयूटी पर तैनात एएसआई मुल्ख राज ने कफर्यू पास दिखाने के लिए रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी रोकने की बजाए एएसआइ मुल्ख राज को अपनी कार के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को कोई जानलेवा चोट नहीं लगी। हालांकि इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर काबू कर लिया।   पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कार चलाने वाले 20 वर्षीय युवक की पहचान अनमोल मेहमी निवासी नकोदर रोड जालंधर के रूप में हुई है जोकि स्थानीय कॉलेज में पढ़ता है।
आरोपित के पिता की फगवाड़ा गेट मार्केट में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज की शॉप है। पुलिस ने थाना छह में युवक अनमोल मेहमी और उसके पिता परमिंदर कुमार के खिलाफ धारा 307, 353, 186,188, 34 आईपीसी, 3(2) एपिडेमिक डिजीज एक्ट और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवक को मौके से ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  
उधर, पंजाब के ही सीमावर्ती इलाके तरनतारन में डयूटी पर तैनात एएसआइ से मारपीट के दौरान पगड़ी उतारे जाने की खबर मिली है। यह मामला कस्बा खालड़ा से है, जहां कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। शनिवार को कस्बे की अनाज मंडी के पास नाके पर तैनात पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमला करने वालों ने एएसआइ सरबजीत सिंह को धक्के मारकर सडक़ पर फेंक दिया और उसकी पगड़ी भी उतार दी। जबकि बताया जाता है कि बिना परमिशन के घूम रहे लोगों को नाके पर तैनात पुलिस ने रोका तो व्यक्ति गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए। 
बताया जाता है कि यह बाइक पर सवार युवक नारली गांव के है, जो चौक पर लगे नाके से गुजर रहे थे। एएसआई सरबजीत सिंह और उनकी टीम ने युवकों को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा तो ये तकरारबाजी पर उतर आए। युवकों ने हाथापाई पर उतरते हुए एएसआई को जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान एएसआई की पगड़ी भी उतर गई। काफी देर तक चौक पर खासी हंगामा हुआ। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। हालांकि इस घटना में शामिल एक युवक का आरोप यह भी है कि एएसआई सरबजीत सिंह ने उसकी दाढ़ी पक डक़र खींची तो हाथापाई के दौरान वह नीचे गिर गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर कर स्थिति पर काबू पाया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस बाबत चार लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह का कहना है कि जांच करके आरोपितों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
स्मरण रहे कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के शाही शहर पटियाला की सब्जी मंडी में तथाकथित कुछ निहंग सिखों के हमले में एएसआई हरजीत सिंह का कलाई से हाथ काटे जाने की घटना घटी थी, जिसके बाद पुलिस ने अपने कार्यशैली में बदलाव करते हुए आम जनता से दोस्ताना माहौल में डयूटी निभाने की कोशिश की है। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।