सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुए एक साल हो चुके है अब तक मूसेवाला के शूटरों को नहीं पकड़ा गया है इसलिए लगातार सिद्धू का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है ।अभी तक मूसेवाला का के सुलझा नहीं कि फेमस पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को भी जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन सेल ने बब्बू मान और मनकीरत औलख को जान से मारने की योजना बना रहे देविंदर बंबीहा गिरोह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी की पहचान बुड़ैल निवासी मन्नू बट्टा पंचकूला के बरवाला निवासी अमन कुमार और मलोया के संजीव और मलोया के कमलदीप के रूप में की है।
24 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा
इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से चार पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा भी किया है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को कनाडा के एक गिरोह के सदस्य ने दो गायकों को खत्म करने के लिए एके-47 राइफल इकट्ठा करने के लिए कहा था।
बंबीहा गैंग का खुलासा
इन मामलों में बंबीहा गैंग का नाम सामने आता रहा है इस गैंग का गिरोह को लकी पटियाल गैंग को विदेश से चला रहा है। बताया जा रहा है कि वो अपने साथी और सदस्यों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रहता है।जबकि उन्हें व्यवसायियों, होटलों और नाइट क्लबों के मालिकों और गायकों से पैसे ऐंठने का निर्देश देता है। चारों आरोपी मुख्य रूप से लकी पटियाल के करीबी कनाडा के प्रिंस कुराली के संपर्क में थे।
मूसेवाला मर्डर केस का बदला लेना चाहती है गैंग
पुलिस ने कहा कि प्रिंस ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक को फोन किया था और उसे एके -47 राइफल लेने के लिए कहा था। जिसे उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए जम्मू-कश्मीर से मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने के लिए कहा था। इन सबके बीच सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर लौरेंस बिश्नोई ने जेल से कई खुलासे किये। लारेंस ने बताया था की मूसेवाला का मर्डर क्यों किया और मर्डर करने के लिए किन लोगों को बोला गया था इन सभी बातों का खुलास लारेंस ने एक इंटरव्यू में किया है। आपको बता दें मूसेवाला का मर्डक कराने में लारेंस बिश्ननोई और गोल्डी बराड़ का हाथ था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी की पहचान बुड़ैल निवासी मन्नू बट्टा पंचकूला के बरवाला निवासी अमन कुमार और मलोया के संजीव और मलोया के कमलदीप के रूप में की है।
24 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा

इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से चार पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा भी किया है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को कनाडा के एक गिरोह के सदस्य ने दो गायकों को खत्म करने के लिए एके-47 राइफल इकट्ठा करने के लिए कहा था।
बंबीहा गैंग का खुलासा
इन मामलों में बंबीहा गैंग का नाम सामने आता रहा है इस गैंग का गिरोह को लकी पटियाल गैंग को विदेश से चला रहा है। बताया जा रहा है कि वो अपने साथी और सदस्यों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रहता है।जबकि उन्हें व्यवसायियों, होटलों और नाइट क्लबों के मालिकों और गायकों से पैसे ऐंठने का निर्देश देता है। चारों आरोपी मुख्य रूप से लकी पटियाल के करीबी कनाडा के प्रिंस कुराली के संपर्क में थे।
मूसेवाला मर्डर केस का बदला लेना चाहती है गैंग

पुलिस ने कहा कि प्रिंस ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक को फोन किया था और उसे एके -47 राइफल लेने के लिए कहा था। जिसे उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए जम्मू-कश्मीर से मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने के लिए कहा था। इन सबके बीच सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर लौरेंस बिश्नोई ने जेल से कई खुलासे किये। लारेंस ने बताया था की मूसेवाला का मर्डर क्यों किया और मर्डर करने के लिए किन लोगों को बोला गया था इन सभी बातों का खुलास लारेंस ने एक इंटरव्यू में किया है। आपको बता दें मूसेवाला का मर्डक कराने में लारेंस बिश्ननोई और गोल्डी बराड़ का हाथ था।
