BREAKING NEWS

'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾

कृषि कानूनों पर पंजाब इकाई से केंद्र को मिली गलत जानकारी, कारण बताओ नोटिस मिलने पर बोले पूर्व मंत्री

केंद्र के कृषि कानूनों पर काफी बवाल हुआ और अभी भी इस पर हंगामा जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने एक बड़ा बयान दिया है। जोशी ने बुधवार को पार्टी की राज्य इकाई की आलोचना की और कहा कि उसने कृषि कानूनों पर केन्द्र को सही फीडबैक नहीं दिया।

बता दें कि पंजाब इकाई ने एक दिन पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जोशी ने दावा किया कि आरंभ में कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों की कुछ ही मांगे थीं और अगर भाजपा की पंजाब इकाई ने ऐसा नहीं दिखाया होता कि राज्य में सब ठीक है, तो उन्हें संभाला जा सकता था।
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए और उन्हें नोटिस जारी करने के बजाए खुद इस्तीफा देना चाहिए। जोशी ने अमृतसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ राज्य इकाई (भाजपा की) ऐसा फीडबैक दे रही थी(केन्द्र को) कि किसान प्रसन्न हैं और केवल कुछ लोग हैं जो असंतुष्ट हैं। जब केन्द्रीय मंत्रियों ने ऑनलाइन बैठक की तो उन्होंने बैठकों में फर्जी किसान पेश किए और दावा किया कि वे कानूनों से प्रसन्न हैं।’’
पूर्व मंत्री ने कहा,‘‘ अश्विनी शर्मा की अगुवाई वाली इकाई ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से यह झूठ बोला कि उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करके गांवों में किसानों को कृषि कानूनों के फायदों के बारे में समझा दिया है,जबकि सच्चाई यह है कि इन कानूनों के खिलाफ किसान टोल अवरोधकों और रेल पटरियों पर बैठे थे।’’

उन्होंने कहा कि आरंभ में प्रदर्शन कर रहे किसानों की केवल कुछ ही मांगे थीं और ‘‘ये मांगे इतनी बड़ी नहीं थीं,जिनसे तालमेल नहीं बैठाया जा सके। पंजाब में पहले ही गेहूं और धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होती है, वहीं विवाद के मामले में उच्च अदालतों में जाने के प्रावधानों पर भी सहमति बन सकती थी।’’ जोशी ने कहा कि मुद्दे को पंजाब भर ही में सीमित रख कर राज्य में ही इसे हल किया जा सकता था। इसे दिल्ली की सीमाओं पर, देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचने से रोका जा सकता था।
उन्होंने कहा कि शर्मा को ‘‘अपनी नाकामी स्वीकार करके मुझे नोटिस जारी करने के बजाए इस्तीफा दे देना चाहिए।’’उन्होंने कहा,‘‘ प्रदर्शनों में 500 से अधिक किसानों की जाने गईं लेकिन उन्होंने (भाजपा की राज्य इकाई) कभी कुछ नहीं कहा। कांग्रेस,शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी ने किसानों को अपना समर्थन दिया। भाजपा की पंजाब इकाई किसानों के समर्थन में क्यों नहीं खड़ी हुई? हम कह सकते थे कि केन्द्र कोई भी निर्णय ले, हम किसानों के साथ है।’’