बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेत्री माही गिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। उनके साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर हॉबी धालीवाल ने भी कमल का दामन थाम लिया। माही गिल पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं।
केंद्रीय मंत्री-पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने चंडीगढ़ में बीजेपी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। बीजेपी ज्वाइन करते ही गिल ने कहा, 'मैं लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हूं। मैं लड़कियों से संबंधित मुद्दे उठाना चाहती हूं। अब मुझे अपना काम करने का माध्यम मिल गया है।'
माही गिल ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई टॉप अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है। उनमें दबंग -3, साहेब बीवी और गैंगस्टर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी कई नामी फिल्में शामिल हैं।बीजेपी में शामिल हुई माही गिल
— BJP PUNJAB (@BJP4Punjab) February 7, 2022
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नेता दुष्यंत गौतम जी, पंजाब भाजपा के महामंत्री श्री सुभाष शर्मा जी की उपस्थिति में माही गिल ने ली बीजेपी की सदस्यता । pic.twitter.com/yJXJ6kPhUB