लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दोनों मुलकों की सरकारें सहमति दें तो SGPC कारीडोर का रास्ता बनाने को तैयार – भाई लोंगोवाल

पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह द्वारा पाकिस्तानी दौरे के दौरान वहां के सेना अध्यक्ष को डाली गई जॅफी का अब चारों तरफ समूचा सिख जगत दबी जुबां से शुक्रिया

लुधियाना  : पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह द्वारा पाकिस्तानी दौरे के दौरान वहां के सेना अध्यक्ष को डाली गई जॅफी का अब चारों तरफ समूचा सिख जगत दबी जुबां से शुक्रिया कह रहा है। पाकिस्तान सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब का भारत की तरफ खुलने वाले रास्ते का ऐलान करने से लेकर जॅफी का विरोध करने वालों के मुंह पर चपत लगी है।

इस ऐलान से देश-विदेश में विशेषकर पंजाब में बसे सिख, सहरद पार पाकिस्तान से श्री करतारपुर साहिब कारीडोर जल्द खोलने की सूचना पाकर गुरूद्वारों में आज शुक्राने के तौर पर अरदास करते नजर आएं। गुरू संगत आज बहुत खुश दिखाई दे रही है। प्रथम पातशाह श्री गुरूनानक देव जी से संबंधित पाकिस्तानी सीमा के अंदर बसे इतिहासिक गुरूद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब के रास्ते खोलने पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वाहे गुरू को याद करते हुए कहा कि देश के बंटवारे उपरांत 1947 से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब का रास्ता खुलवाने के लिए दोनों देशों के हुकमरानों, सिख जत्थेबंदियों समेत धार्मिक आगुओं की बातचीत होती रही है।

बेअदबी मामलों में नवजोत सिंह सिद्धू ने बादलों को लेकर किए बड़े खुलासे

उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान में मोहब्बत का पैगाम लेकर गया था, आज कई सिखों का जीवन सफल हुआ है। उधर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने ऐलान किया है कि अगर भारत और पाकिस्तान की दोनों सरकारें गुरूधाम श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए रजामंद है तो सिखों की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था एसजीपीसी यह कारीडोर बनाने हेतु तैयार है।

भाई लोंगोवाल ने दोनों देशों की सरकारों से अपील करते हुए कहा कि संगत के दर्शनों को जाते समय इस मांग को संजीदगी के साथ लेकर बिना देरी खुले रास्ते की बिना विजा मंजूरी दी जाएं । उन्होंने यह भी कहा कि इसपर सियासत नहीं होनी चाहिए बल्कि समस्त कार्य के लिए पार्टियों, धड़ों और देशों से ऊपर उठकर संयुक्त यत्न होना चाहिए। एसजीपीसी ने दावा किया कि इस संंबंध में कमेटी लंबे समय से आवाज बुलंद करती रही है और अनेको बार जनरल इजलास में भी प्रस्ताव पास करके सरकारों को भेजे जाते रहे है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व संगत द्वारा दुनिया भर में श्रद्धा से मनाया जा रहा है और इस संबंध में दोनों देशों की सरकारों को संगत की भावनाओं की कद्र करते हुए व्यवहार अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह रास्ता खुलता है तो इससे संगत गुरू स्थान के खुले दर्शन दीदार कर सकेंगे वही दोनों देशों में आपसी भाईचारे की सांझ मजबूत होंगी।

इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पाकिस्तान गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए तैयार हो गया है। पंजाब के लोगों के लिए इससे कोई बड़ी खुशी नहीं हो सकती है। इससे मेरी पाकिस्तान यात्रा का मकसद पूरा हो गया है।

सिद्धू ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने साफ कर दिया है कि पाक सरकार गुरु नानकदेव की 550वें प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने को तैयार है। पाकिस्तान इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेज रहा है। इसके बाद भारत सरकार के सहमत हो जाने पर इस कॉरिडोर को खोल दिया जाएगा।

सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। यह बेहद खुशी की बात है। इससे मेरे पाकिस्तान यात्रा का मकसद पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पाकिस्तान दौरे को लेकर बेवजह के सवाल उठाए गए। करतारपुर मार्ग खुल जाने से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति व दोस्ती की राह भी खुलेगी। सिद्धू ने कहा, अब समय आ गया है कि दोनों देशों के बीच हिंसा, अशांति और वैर का माहौल खत्म हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।