लुधियाना-ममदोट : पंजाब के सीमावर्ती इलाके ममदोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 29 बटालियन के अंतर्गत आती चॅक मॅबो के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने 4 पेकेट हेरोइन बरामद की है।
जिसका वजन 1 किलो 600 ग्राम के करीब बताया गया है। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत लगभग 8 करोड़ है।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद ’ का नारा लगाने वाले कश्मीरी युवक ने धुनाई के बाद थामा तिरंगा- बोला, ‘भारत जिंदाबाद ’
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 बटालियन के कमांडट सोनम शेरिंग ने बताया कि बीती रात बीएसएफ के चेकपोस्ट मबो पर लगे नाके के दौरान तैनात जवानों ने कंटीली तार के पार पाकिस्तान की तरफ सरहद के नदजीक तस्करों की गतिविधियां महसूस की, जिसको लेकर सरहद पर पूरी मुस्तैदी के साथ सख्त पहरा दे रही बीएसएफ ने सुबह जब सर्च अभियान चलाया तो 4 पैकेट हेरोइन बरामद हुई, जिसको बीएसएफ ने तुरंत अपने कब्जे में लिया।
- सुनीलराय कामरेड