लुधियाना-फतेहगढ़ साहिब: दिल्ली से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर जाने वाली सदा-ए-सरहद बस गांव साधुगढ़ के नजदीक आज अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस कारण इसके आगे जा रही पायलट जीप में सवार पंजाब पुलिस के मुलाजिम मामूली जख्मी हो गए। जख्मि पुलिस मुलाजिम को इलाज के लिए निजी अस्पताल के लिए दाखिल करवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस साढ़े नौ बजे के करीब दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना हुई थी जब यह फतेहगढ़ साहिब के गांव साधुगढ़ के नजदीक पहुंची तो जीटी रोड़ पर पहले से ही एक अन्य हुई दुर्घटना को देखते हुए बस के आगे जा रही पायलट गाड़ी ने अचानक तेजी से ब्रेक लगा दी।
जिस कारण बस और जीप में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एएसआई सुच्चा सिंह निवासी मंडी गोविंदगढ़ जख्मी हुए है। एक अन्य मुलाजिम को भी मामलूी चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस हादसे के उपरांत बस थोड़े समय के लिए रूकी रही और पुलिस मुलाजिम ने बस को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।
- सुनीलराय कामरेड