अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे की गिरफ्तार पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। चुनावों से पहले हुई इस करवाई पर कांग्रेस बुरी तरह से बोखला गई है। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए पंजाब पर यह हमला किया है। अब इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान दिया है।
पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह किसी भी जांच एजेंसी का काम है... इसके लिए किसी राजनीतिक दल को दोष क्यों दें? वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस गिरफ्तारी को लेकर सीएम चन्नी पर तीखा हमला बोला।
भ्रष्टाचार करने में लगते हैं 4-5 साल, CM चन्नी ने 111 दिनों में ही कर दिया चमत्कार : केजरीवाल
दरअसल, ईडी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हनी जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे और इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया।
चुनावों से पहले मुख्यमंत्री के रिश्तेदार पर हुई करवाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए पंजाब पर हमला किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोर दरवाजे से मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है।