BREAKING NEWS

खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं◾ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर◾Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾

पंजाब में चल रहा है कैप्टन सरकार का गुंडा राज : फुलका

लुधियाना-अमृतसर  :  पंजाब विधानसभा में आप विधायकों की पगड़ियों ( दस्तार ) उछाले जाने की शिकायत को लेकर विरोधी पक्ष के नेता एचएस फुलका ने श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर फरियाद की, पार्टी के 5 विधायकों समेत श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे फुलका ने ज्ञानी गुरबचन सिंह जी की गैर मौजूदगी में अपनी लिखित शिकायत अकाल तख्त साहिब सचिवालय के प्रतिनिधि को सौंपी। शिकायत पत्र में उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास विधायक पिरमल सिंह समेत अन्य विधायकों की दस्तारें उतारकर बेअदबी किए जाने के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

\"\"

आम आदमी पार्टी के विधायक व विधान सभा में विपक्ष के नेता एडवोकेट एचएस फूलका ने मांग की है कि विधान सभा में सिख विधायकों की पगडिय़ों उतारे जाने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह धार्मिक रिती रिवाजों और सिख धार्मिक मर्यादा के तहत श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाए। फूलका पार्टी के पांच विधायकों मंजीत सिंह बिलासपुर , कुलवंत सिंह पडोरी महिलकला, पिरमिल सिंह, जै किशन सिंह रोड़ी और अमरजीत सिंह संधोआ समेत श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे थे।

\"\"

इस से पहले वे श्री पार्टी नेताओं और अपने समर्थकों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए भी गए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की गैर मौजूदगी के दौरान उन्होंने इस संबंधी शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब पर जत्थेदार  के सचिवालय के निजी सहायक भूपिंदर सिंह को सौंपा ।

\"\"

Source

फूलका ने इस दौरान बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में कोई लोकतांत्रिक सरकार नहीं बल्कि कांग्रेस का गुंडा राज चल रहा है। पंजाब में धार्मिक रीतियों की ही नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। विधान सभा के अंदर सिखों की धार्मिक पहचान पगड़ी और महिलाओं की चुन्नियों की बेअदबी की जा रही है।

\"\"

विधान सभा के अंदर ही विधायकों के साथ मारपीट और धक्कामुकी की गई। यह सब कुछ स्पीकर  की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इशारों पर किया गया है। उन्होंने कहा कि जब विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर की पगड़ी सदन की जमीन पर गिर गई तब भी विधान सभा का इजलास चलता रहा। 22 जून को सदन में दस्तानों की बेअदबी लम्बा समय तक होती रही।

\"\"

जब कैप्टन को मीडिया ने भी पगडिय़ों की हुई बेअदबी के संबंध में प्रश्न किया गया तो भी कैप्टन को जवाब निरादर भरा था। इस से साबित होता है कि कैप्टन की सहमति से ही उक्त घटना सदन में हुई है। इस घटना की निंदा सत्ताधारी पार्टी के किसी भी विधायक और मंत्री ने नहीं की है। विपक्षा का नेता होने के कारण जब उनकी ओर से पगडिय़ों की संबंधी निंदा प्रस्ताव भी पेश करने की बात की गइ तो स्पीकर ने  निंदा प्रस्ताव पेश करने की इजाजत ही नहीं दी।

\"\"

इस से पता चलता है कि सरकार सारे मामले में मिली हुई थी। इस लिए हमारी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील है कि सिख मर्यादा के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब से कैप्टन अमरिंदर सिंह को उक्त आरोपों के तहत तलब किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के विभिन्न नेता भी मौजूद थे।

- सुनीलराय कामरेड