BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य में हाल में हुई बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष गिरदावरी (खेत निरीक्षण) करने के निर्देश दिये हैं। मान ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान का मुआवजा देने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

Up to 20 applications for crop damage - फसल क्षति के लिए 20 तक होगा आवेदन

मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्य के मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। मान ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में पंजाब में कई स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है।’’

Only 75 percent farmers got the amount of crop damage - 75 फीसदी किसानों को  ही मिली फसल क्षति की राशि

उन्होंने कहा कि घरों को भी कुछ नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रभावित किसानों से मुलाकात की और देखा कि मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला के गांवों में फसलों को, विशेषकर गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर गेहूं की खड़ी फसल चौपट हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

वर्षा, जलभराव व कीट-रोगों से हुए फसल नुकसान का मुआवजा देने के लिए 561 करोड़  रुपये की राशि स्वीकृत - Kisan Samadhan

उन्होंने कहा कि 75 से 100 प्रतिशत फसल नुकसान होने पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुआवजे में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि पहले मुआवजा राशि 12,000 रुपये प्रति एकड़ थी। मान ने कहा कि 33 से 75 प्रतिशत फसल नुकसान होने पर 5400 रुपये प्रति एकड़ की तुलना में 6750 रुपये मुआवजा दिया जायेगा। मान ने कहा कि उन्होंने सभी उपायुक्तों को फसल नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराने और एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।