पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीधे तौर जनता की समस्याओं को सुनने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने ‘लोक मिलनी‘ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी।
सीएम मान ने पंजाबी भाषा में ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकेंगे और पंजाब भवन में उनके मुद्दों को ‘लोक मिलनी‘ के तहत सुना जाएगा।
उधर, नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'जनता दरबार' तहसील और उप तहसील स्तर विधायकों समेत सरकारी अधिकारियों के शामिल होने से सफल होते हैं। सत्ता का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र का सच्चा सार है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि एक व्यक्ति 3 करोड़ पंजाबवासियों की समस्याएं दूर नहीं कर सकता लेकिन विकेंद्रीकृत प्रयासों से यह हो सकता है। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि लोग घंटों की यात्रा कर क्यों आएंगे कि एक व्यक्ति उनकी समस्याएं सुनेगा इसके बजाय सरकार क्यों नहीं उनके दरवाजे जाती जिससे समय और ऊर्जा बचे।
उन्होंने ई प्रशासन को भी एक बेहतर समाधान बताया और कहा कि एक व्यक्ति सिंफनी नहीं बजा सकता, उसके लिए ऑर्केस्ट्रा लगती है।CM @BhagwantMann ji, Janta durbar can only succeed if held at Tehsils & Sub-tehsils with participation of Govt officials including MLAs. Decentralisation of power is democracy’s true essence. 1 person cant address concerns of 3Cr Punjabis but a collective decentralised effort can
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 16, 2022