चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओपी धनखड़ ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किए जाने पर उनका अभिनंदन किया है। धनखड़ ने कहा कि कोविंद न केवल एक सरल इंसान हैं, बल्कि कुशल और शिक्षित भी हैं। दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे तथा भाजपा की दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रामनाथ कोविंद के बारे में धनखड़ ने कहा कि संघ और संगठन के लोग जानते हैं कि किस निष्ठा और ईमानदारी से उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया है। उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर रामनाथ कोविंद को बधाई भी दी है। उल्लेखनीय है कि रामनाथ कोविंद के साथ धनखड़ संगठन में काफी सक्रिय रहे हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव काफी सुखद रहा है।
- आहूजा