देशभर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अब पंजाब जा पहुंची है। इस यात्रा को लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है।तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी। पंजाब के होशियारपुर में राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाया।
राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक
इसी बीच, मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया। इसी वजह से राहुल गांधी होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सुरक्षा में चूक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे।
सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा, "भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है।जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है।अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है."RSS पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा "मैं आरएसएस के ऑफिस में कभी नहीं जा सकता, मेरा गला काटना पड़ेगा."
इसके साथ ही वरुण गांधी पर राहुल गांधी ने कहा "वो बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती। मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए. वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया. उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा नहीं अपना सकता."