लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

पंजाब का सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्व डीजीपी आया कानून के शिकंजे में

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। यह मामला बलवंत सिंह मुल्तानी के गायब होनेे के संबंध में मटौर पुलिस थाने दर्ज हुआ है।

लुधियाना-एसएएस नगर : पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। यह मामला बलवंत सिंह मुल्तानी के गायब होनेे के संबंध में मटौर पुलिस थाने दर्ज हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सैनी के खिलाफ 1991 में हुए बलवंत सिंह मुल्तानी अपहरण का मामला काफी चर्चित हुआ था। 
यह मामला तब का है जब सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) थे। मुल्तानी को सुमेध सिंह सैनी पर चंडीगढ़ में हुए आतंकी हमले के बाद पकड़ा गया था। हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिकर्मी मारे गए थे। आरोप है कि वर्ष 1991 में सैनी की हत्या के विफल प्रयास के बाद पुलिस ने मुल्तानी का अपहरण कर लिया था। सैनी पर मुल्तानी के अपहरण और फिर उसकी हत्या का आरोप है। इसके बाद मुल्तानी के भाई ने एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके आधार पर यह केस दर्ज किया है। 
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मोहाली पुलिस द्वारा रात दर्ज किए गए इस मामले की भनक सैनी को लगी तो वह आज मुंह अंधेरे में सुबह 4 बजे से पहले हिमाचल में जाने की फिराक में थे ङ्क्षकतु हिमाचल पुलिस ने उनसे कफर्यू और लॉकडाउन का अनुमति पास मांगा किंतु खाकी वर्दी के रौब तले उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन वह हिमाचल में दाखिल ना हो सके और फिर उन्हें पंजाब-सरहद से ही वापिस बेरंग लौटना पड़ा। यह भी पता चला है कि लेकिन जब हिमाचल पुलिसकर्मी नहीं माने तो सैनी ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को भी फोन कर दिया। उन्होंने एसपी ने कहा कि उन्हें मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में जाना है और उन्हें जाने दिया जाए, लेकिन एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने उन्हें नियमों का हवाला देकर स्पष्ट इनकार कर दिया कि उन्हें किसी भी सूरत में हिमाचल की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। 
सुमेध सिंह सैनी अपने वक्त में पंजाब के कडक़ अफसरों में माने जाते थे। आतंकवाद के दौरान में केपीएस गिल के बाद आतंकियों की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहकर सुपर कॉप के रूप में सैनी ने पहचान बनाई। पंजाब पुलिस में 36 वर्षो के कार्यकाल के दौरान सैनी दर्जनों विवादों में रहे। पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों के एक वर्ग के पसंदीदा अफसर रहे सैनी को डीजीपी की कुर्सी 2015 में पंजाब में धार्मिक ग्रथों की बेअदबी की घटनाओं के चलते छिन गई थी। 
1982 बैच के आइपीएस सैनी पूर्व डीजीपी केपीएस गिल के सबसे करीबी अफसरों के रूप में माने जाते थे। वह फिरोजपुर, बटाला, बठिंडा, लुधियाना, रूपनगर व चंडीगढ़ के एसएसपी के रूप में भी रहे। दीनानगर में 2015 में हुए आतंकी हमले के दौरान सैनी ने पंजाब पुलिस की टीम की ओर से ही आतंकियों का सफाया करवाया था। उस समय केंद्रीय सुरक्षा बलों की भेजी गई टीमों को तत्कालीन डीजीपी सैनी ने पंजाब पुलिस के काम में दखलंदाजी करने से रोक दिया था। अंत में पंजाब पुलिस ने आतंकियों को ढेर करके शाबाशी हासिल की थी।
सैनी को पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने 54 साल की उम्र में ही डीजीपी की कुर्सी पर बैठा दिया था। इससे पहले इतनी कम उम्र में डीजीपी किसी को नहीं बनाया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ 2002 में मतभेद होने के बाद सैनी को एक बार विभाग में नजरअंदाज करके रखा गया था। इसके चलते पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साथ उनके करीबी रिश्ते बने और सुखबीर ने उन्हें पंजाब पुलिस की कमान सौंप दी थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिटी सेंटर व अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले के केस दर्ज करवाने को लेकर भी सैनी काग्रेसियों के निशाने पर आए थे।

– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।